दतिया। लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्ती दिखाते हुए कोतवाली व सिविल लाइन थाना पुलिस ने 7 लोगों पर कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार कोतवाली पुलिस ने खटीकों का पठला, खलकापुरा रिसाला मंदिर के पीछे, पुरानी गुदरी दतिया में लॉकडाउन का उल्लंघन का दुकानें खोलने वाले चार आरोपियों के विरूद्ध धारा 188, 269, 270 के तहत मामले दर्ज किए गए। वहीं सिविल लाइन थाना पुलिस ने दबू का बाग व भांडेर रोड पर दुकान खोले बैठे दो लोगों पर कार्रवाई की है। साथ ही लॉकडाउन के दौरान बेवजह घूम रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया।
लॉकडाउन के दौरान दुकानें खोलने वालों पर कार्रवाई